बिग बैश लीग-10 में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 

Updated: Tue, Dec 01 2020 13:41 IST
Image Credit: Google

सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने बिग बैश लीग (BBL) के 10वें संस्करण के लिए वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) के साथ करार किया है। होल्डर हालांकि सिर्फ तीन मैचों में सिक्सर्स को सेवाएं देंगे। होल्डर अभी न्यूजीलैंड में हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इस महीने ही होबार्ट में सिक्सर्स से जुड़ेंगे।

29 साल के होल्डर 20 और 26 दिसम्बर को होने वाले मैच में सिक्सर्स के लिए खेलेंगे।

होल्डर अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेले थे और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ मैचों में जीत भी दिलाई थी।

सिक्सर्स की कप्तानी इस साल मोइसेस हेनरिक्स कर रहे हैं और होल्डर आईपीएल में उनके साथ खेल चुके हैं।

बता दें कि होल्डर ने हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। होल्डर ने आईपीएल 2020 में 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे और बल्ले से 66 रनों का योगदान दिया था। हैदराबाद ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह होल्डर को टीम में शामिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें