VIDEO:वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने T20 मैच में मचाया कोहराम,39 गेंदों में बना डाले 200 रन

Updated: Thu, Oct 06 2022 13:51 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) टी-20 मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा दिया। सबसे भारी भरकम इंटरनेशनल क्रिकेटर कॉर्नवाल अमेरिकन टी-20 प्रतियोगिता अटलांटा ओपन 2022 में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा किया। 

स्कवॉयर ड्राइव पैंथर्स के खिलाफ हुए मैच में कॉर्नवाल ने 77 गेंदों में 205 रन ठोक डाले। जिसमें उन्होंने 39 बाउंड्रीज जड़ी, जिसमें 22 छक्के औऱ 17 चौके शामिल थे। यानी उन्होंने 200 रन सिर्फ 39 गेंदों में ही बना डाले। अपनी इस पारी में कॉर्नवाल ने सिर्फ 5 रन दौड़कर पूरे किए। 

कॉर्नवाल के दोहरे शतक के दम पर अटलांटा फायर टीम ने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 326 रन बनाए। इसके जवाब में स्कवॉयर ड्राइव पैंथर्स की टीम 8 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी औऱ अटलांटा फायर ने मुकाबला 172 रन के बड़े अंतर से जीता। 

बता दें कि हाल ही में रहकीम कॉर्नवाल की कप्तानी में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने जमैका तालवाहस के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेला था। 281 रनों के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

हालांकि कॉर्नवाल को अब तक वेस्टइंडीज के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेले हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें