हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने किया ये कारनामा
वेस्टइंटीज ने रविवार (6 अगस्त) को गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, इस मैच में हार के साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 152 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी कर ली और 18.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। निकोलस पूरन को उनकी शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को टी-20 इतिहास में लगातार दो मैचों में हरा दिया। वहीं, 2011 के बाद ये पहली बार हुआ कि वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार दो इंटरनेशनल मैचों में हराया है। यानि कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 साल बाद लगातार दो इंटरनेशनल मैच हारी है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कई ऐसी गलतियां की जिसने भारत की हार को पक्का कर दिया और अब उनकी कप्तानी की आलोचना भी शुरू हो गई है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
दरअसल, हुआ ये कि वेस्टइंडीज की पारी के 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए और कुल इस ओवर में तीन विकेट गिरे लेकिन चहल को इसके बाद उनका आखिरी ओवर ही नहीं दिया गया। अगर चहल 18वां या 19वां ओवर करते तो शायद वो बचे हुए दो विकेट भी चटका देते क्योंकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष कर रहे थे और चहल से पूरे ओवर ना करवाना एक बहुत बड़ा ब्लंडर था जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा। हार्दिक पांड्या की इस गलती के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और दिग्गज भी उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।