2nd T20I: गेंदबाजी में धमाल के बाद Jason Holder आखिरी गेंद पर जिताया रोमांचक मैच,पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला
West Indies vs Pakistan,2nd T20I Highlights: जेसन होल्डर (Jason Holder) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (3 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें कि इस फॉर्मेट लगातार 6 मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जिसमें हसन नवाज ने 23 गेंदों में 40 रन और कप्तान सलमान आगा ने 33 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं गुडाकेश मोती ने 2 विकेट, अकील हुसैन, शमर जोसेफ औऱ रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 10 गेदों में 16 रन बनाए। वहीं मोती ने 20 गेंदों में 28 रन और कप्तान शाई होप ने 30 गेंदों में 21 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट, सईम अयूब ने 2 विकेट, शाहीन अफरीदी और सूफ़ियान मुकीम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच 4 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा।