Record Alert: वनडे क्रिकेट में रचा गया इतिहास, वेस्टइंडीज ने पूरे 50 ओवर स्पिनर्स से डलवाए
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में क्रिकेट इतिहास का एक अनोखा कीर्तिमान बना। ये पहली बार हुआ जब किसी टीम ने वनडे क्रिकेट में अपने पूरे 50 ओवर केवल स्पिन गेंदबाज़ों से कराए। ये मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां पिच धीमी और टर्न लेने वाली थी। वेस्टइंडीज ने इस स्थिति को समझते हुए अपनी रणनीति पूरी तरह स्पिन पर केंद्रित कर दी।
टीम ने तेज़ गेंदबाज़ों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया और पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिनर्स से डलवाए, जो कि टीम के लिए पहली बार हुआ और वनडे इतिहास में भी बेहद दुर्लभ घटना है। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में अकील होसेन, गुड्डकेश मोती, रोस्टन चेज़, खैरी पियरे और करियर के शुरुआती चरण में मौजूद एलिक एथेनाजे ने मिलकर गेंदबाज़ी की। सभी ने मिलकर बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी को काफी हद तक नियंत्रित किया और उन्हें खुलकर रन बनाने से रोका।
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उतने रन स्कोरबोर्ड पर नहीं लगे जितना उन्होंने उम्मीद की थी। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। ओपनर सौम्या सरकार ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके बाद रिशाद हुसैन ने 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा कर पाते हैं या नहीं।
इस मैच के लिए ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, अकील हुसैन।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, महिदुल इस्लाम अंकोन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, नसुम अहमद, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।