VIDEO: रहकीम कॉर्नवॉल ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन, 6 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Wed, Sep 15 2021 13:01 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया है। रहकीम कॉर्नवॉल ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में 6 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया से रहकीम कॉर्नवॉल की टीम में एक भी खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है।

रहकीम कॉर्नवॉल ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। वहीं उन्होंनें ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टॉर्क रहकीम कॉर्नवॉल की टीम में जगह बनाने वाले 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। रहकीम कॉर्नवॉल फिलहाल CPL में सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रहकीम कॉर्नवॉल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी ने इन 8 टेस्ट मैचों में 32 विकेट झटके हैं। वहीं बल्ले से भी रहकीम कॉर्नवॉल के नाम 186 रन दर्ज हैं। गौर करने वाली बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाजी करने वाले कॉर्नवॉल टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं।

कुछ इस तरह से नजर आती है रहकीम कॉर्नवॉल की ऑल टाइम इलेवन: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज), केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), ऑद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज), राशिद खान, मिचेल स्टार्क, वहाब रियाज, सुनील नारायण (वेस्टइंडीज)।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें