ड्वेन ब्रावो से लेकर शेफरन रदरफोर्ड किस वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने कितना रखा है बेस प्राइज, देखिए लिस्ट

Updated: Tue, Jan 25 2022 17:47 IST
Cricket Image for ड्वेन ब्रावो से लेकर शेफरन रदरफोर्ड किस वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने कितना रखा है बेस प्र (Image Source: Google)

IPL Mega Auction: इस साल आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में सभी टीमों की निगाहें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और तेज तर्रार गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ियों पर रहेंगी। दुनियाभर में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी वेस्टइंडीज की टीम से आते हैं। क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, आद्रे रसल या सुनील नारायण किसी की भी बात करें, आईपीएल वेस्टइंडीज के इन पावर पैक खिलाड़ियों के बिना हमेशा से ही अधूरा रहा है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की उस लिस्ट के बारे में जिसमें शामिल खिलाड़ी इस साल मेगा ऑक्शन में नज़र आने वाले हैं।

टी20 क्रिकेट में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ने वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी दुनियाभर में घूम-घूमकर टी20 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी मसल पावर के लिए जाने जाते हैं, वहां के ज्यादातर खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी मैच को जीतवाने का दम रखते हैं। यहीं वजह है कि आईपीएल की हर टीम में कोई ना कोई वेस्टइंडीज स्टार जरूर नज़र आता है। इस साल भी ये स्टार खिलाड़ी आईपीएल के लेवल को एक लेवल अप करते नज़र आएंगे।  

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपने नाम भेज दिये हैं और उन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान भी हो चुका है। इस साल आईपीएल में 1214 खिलाड़ियों ने नाम भेजा था,  इस फाइनल लिस्ट वेस्टइंडीज के 09 खिलाड़ी शामिल है जिन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ऑक्शन टेबल पर भिड़ती नज़र आएंगी।

आईपीएल 2022 ऑक्शन में शामिल वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की लिस्ट 

2 करोड़ रुपये- फेबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुईस और ओडिन स्मिथ

1.5 करोड़ रुपये- सिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

1 करोड़ रुपये- रॉस्टन चेस और शेफरन रदरफोर्ड

बता दें कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसल और सुनील नारायण को रिटेन किया है, वहीं मुंबई की टीम ने स्टार ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड को रिटेन किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें