WI vs BAN: पहले टेस्ट में जीत की दहलीज पर वेस्टइंडीज, इन 2 गेंदबाजों के आगे ढेर हुई बांग्लादेश टीम

Updated: Tue, Nov 26 2024 13:48 IST
Image Source: AFP

West Indies vs Bangladesh 1st Test Day 4 Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है। 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 109 रन पर 7 विकेट गवा दिए हैं। दिन के अंत पर जाकेर अली (15) औऱ हसन महमूद (0) नाबाद पवेलियन लौटे। 

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 45 रन और लिटन दास ने 22 रन बनाए, बाकी सभी खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में केमार रोच और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट, वहीं शमर जोसेफ ने 1 विकेट लिया। 

इसे पहले वेस्टइंडीज ने एलिक अथानजे (42 रन) की पारी के दम पर दूसरी पारी में 152 रन बनाए और मेजबान टीम ने पहली पारी में मिली 181 रन की बढ़त के चलते बांग्लादेश को 334 रनों का लक्ष्य दिया। 

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए तस्कीन अहमद ने 6 विकेट झटके। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट, शोरफुल इस्लाम और ताइजुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 450 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। जिसमें  ग्रीव्स ने 206 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज मिकाइल लुईस ने 218 गेंदों में 97 रन, वहीं एलिक अथानाज़े ने 130 गेंदों में 90 रन की पारी पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें जाकेर अली ने 53 रन, मोमिनुल हक ने 50 रन और लिटन दास ने 40 रन बनाए।  

टीमें 

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन- महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें