CWC19: ऐसा होते ही ऋषभ पंत को मिलेगा भारतीय प्लेइंग XI में मौका, जानिए

Updated: Fri, Jun 21 2019 16:03 IST
Twitter

21 जून। अंगूठे में फ्रेंक्चर होने के कारण शिखर धवन को आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।

ऋषभ पंत के शामिल होने के बाद हर किसी के जेहन में एक ही बात चल रही है कि ऋषभ पंत क्या वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में भारतीय प्लेइंग XI शामिल हो पाएंगे या नहीं।

ऐसे में आपको बता दें कि प्लेइंग XI में ऋषभ पत को कैसे मौका मिल सकता है।

# विजय शंकर हो जाएं फ्लॉप

# किसी बल्लेबाज को लग जाए गंभीर चोट

# धोनी किसी मैच में रेस्ट का फैसला कर लें।

वैसे आपको बता दें कि ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान बतौर बल्लेबाज अभ्यास कर रहे हैं और खासकर आक्रमक बल्लेबाजी नेट पर कर रहे हैं। ये देखना होगा कि क्या ऋषभ पंत को वर्ल्ड  कप में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।

गौरतलब  है कि इस बार भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं जो हर किसी को हैरान कर रहा है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, धोनी और दिनेश कार्तिक के रूप में भारतीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं।

भारत के बचे मैच

22 जून बनाम अफगानिस्तान

27 जून बनाम वेस्टइंडीज

30 जून बनाम इंग्लैंड

2 जुलाई बनाम बांग्लादेश

6 जुलाई बनाम श्रीलंका

प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी (अफगानिस्तान के खिलाफ)

वैसे आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका मिलने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें