मुंबई के इंजीनियर ने सुपर ओवर में बजाया पाकिस्तान का बैंड, USA के पेसर सौरभ नेत्रवलकर ने लूटा मेला

Updated: Fri, Jun 07 2024 15:33 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिकन क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को चौंकाते हुए सुपर ओवर में मात दे दी। अमेरिका की इस जीत में मुंबई में जन्मे पेसर सौरभ नेत्रवलकर ने अहम भूमिका निभाई।नेत्रवलकर को सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए यूएसए को जीत दिला दी।

नेत्रवलकर ने अपना संयम बनाए रखा और शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीने पर मज़बूर कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान का बैंड बजाने वाले नेत्रवलकर का नाम हर किसी की ज़ुबान पर है और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है तो चलिए आपको सौरभ नेत्रवलकर के बारे में अच्छे से बताते हैं।

सौरभ नेत्रवलकर कौन हैं?

सौरभ का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था और मज़े की बात ये है कि उन्होंने 2010 के वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था लेकिन, भारत में क्रिकेट को लेकर कितनी प्रतिस्पर्धा है ये किसी से भी नहीं छिपा है और इसीलिए उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका नहीं मिला जिसके चलते पूर्व भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका आ गया और उसके बाद उन्होंने अमेरिका में ही ओरैकल में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंज़ीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट खेलना भी जारी रखा और लगभग 9 साल बाद जब उन्हें अमेरिका के लिए खेलने का मौका मिला तो उन्होंने इतिहास रच दिया। नेत्रवलकर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला है और वो भारत के वरिष्ठ सितारों केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा के पूर्व साथी भी रहे हैं।

Also Read: Live Score

फिलहाल नेत्रवलकर और बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते अमेरिका की टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है और ऐसी उम्मीद है कि अगर वो भारत के खिलाफ मैच हारते हैं तो भी वो बाकी मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें