करुण नायर को क्यों किया गया चौथे टेस्ट से ड्रॉप? बैटिंग कोच ने गंभीर और गिल के पाले में फेंक दी बॉल

Updated: Sun, Jul 27 2025 13:36 IST
Image Source: Google

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन के बाद भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उनसे पत्रकारों ने कई सवाल पूछे और इस दौरान करुण नायर से जुड़ा भी एक सवाल था। चौथे टेस्ट मैच से पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो नायर को बैक करेंगे लेकिन इस अहम मैच से उन्हें बाहर करके साईं सुदर्शन को मौका दिया गया।

सुदर्शन ने पहली पारी में तो अर्द्धशतक लगाया लेकिन दूसरी पारी में वो पहली बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक से एक पत्रकार ने नायर को बाहर करने के फैसले के बारे में पूछा जिसका कोटक के पास जवाब नहीं था और उन्होंने गिल और गंभीर के पाले में गेंद फेंक दी।

कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चयन मायने रखता है, कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन इस बारे में बात करना सही नहीं होगा। जब गिल ने कहा कि हम करुण का समर्थन करेंगे, तो उनका मतलब एक बल्लेबाज के तौर पर उनका समर्थन करना था। उन्होंने बुरा प्रदर्शन नहीं किया, अच्छी शुरुआत की।’ 

नायर ने अब तक सीरीज़ की छह पारियों में 131 रन बनाए हैं, जिनमें से 111 रन उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए बनाए हैं। अगर नायर को केनिंग्टन ओवल में होने वाले सीरीज़ के आखिरी मैच में मौका नहीं मिलता है और सुदर्शन को ही मौका दिया जाता है, तो उनका भारतीय करियर खत्म हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया नायर को आखिरी मैच में मौका देती है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो, पांचवें दिन मेहमान टीम अभी भी 137 रन पीछे है और उनके पास आठ विकेट शेष हैं। गिल और राहुल दोनों अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और दोनों के लिए दूसरी नई गेंद तक टिके रहना ज़रूरी होगा। ऐसे में ये पांचवां दिन काफी अहम होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें