शतक लगाने के बाद धोनी क्यों नहीं उतारते थे हेलमेट? जानें बड़ी वजह

Updated: Tue, Dec 20 2022 17:06 IST
Cricket Image for Why Ms Dhoni Never Take Off His Helmet After Century (MS Dhoni helmet)

क्रिकेट में शतक लगाने के बाद बल्लेबाज हेलमेट को उतारने के साथ ही दोनों हाथ हवा में उठाकर क्राउड का अभिवादन करके जश्न मनाता है। इस महान उपलब्धि (शतक) को सेलिब्रेट करने के लिए जश्न मनाने का ये एक नायाब तरीका है जिसे सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी क्रिकेटर्स फॉलो करते आए हैं। क्रिकेट के मैदान पर कुछ पुछल्ले खिलाड़ियों को तो 50 के बाद भी अपना हेलमेट उतारकर जश्न मनाते हुए देखा जा चुका है। लेकिन, जब बात पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की आती है तब कहानी बदल जाती है।

शतक लगाने के बाद नहीं उतारते थे धोनी हेलमेट: अपने करियर के आखिरी दिनों में शतक लगाने के बाद धोनी हेलमेट नहीं उतारते थे। धोनी शतक के बाद बस धीमे से बल्ला उठा देते थे जैसे उन्होंने पचासा जड़ा हो वहीं 50 के बाद तो बिना कुछ किए वो बस खेलते ही रहते थे। धोनी ऐसा क्यों करते थे? धोनी आखिर हेलमेट क्यों नहीं उतारते थे?

हार और जीत दोनों में एक से रहते हैं धोनी: सीधे और सरल शब्दों में कहें तो शतक के बाद खिलाड़ी हेलमेट उतारें ऐसा कोई नियम नहीं है। कई बार जब टीम हार रही होती है और बल्लेबाज शतक जड़ दे तब ज्यादातर मौकों पर खिलाड़ियों को सेलिब्रेट करने से बचते हुए देखा गया हैं। हालांकि, धोनी के केस में कहानी पूरी उल्टी है क्योंकि हार हो या जीत धोनी का रिएक्शन समान ही रहता है।

हेलमेट ना उतारने के पीछे की वजह: धोनी के हेलमेट ना उतारने के पीछे की सबसे बड़ी वजह को आप धोनी के हाव-भाव से समझ सकते हैं। धोनी को कई मौकों पर ये कहते सुना जा चुका है कि उनके लिए खुदसे पहले देश और टीम है। धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंनें पर्सनलमाइल स्टोन को साइड में रखकर अपनी टीम और देश के लिए क्रिकेट खेला है। ऐसे में ये वाजिब वजह हो सकती है कि आखिर क्यों धोनी अपनी पर्सनल उपलब्धि का जश्न नहीं मनाते।

यह भी पढ़ें: 'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल

धोनी के हेलमेट पर क्यों नहीं था भारतीय झंडा: देश के लिए धोनी का प्यार उजागर करने वाली एक और कहानी है कि आखिर क्यों धोनी टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह अपने हेलमेट पर भारतीय ध्वज नहीं लगाते? दरअसल, विकेटकीपर फील्डिंग के दौरान अपने हेलमेट को पहनते और उतारते रहते हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो स्टंप्स पर खड़े हैं या नहीं। यदि वे इसे नहीं पहन रहे होते तो इसे जमीन पर रख देते हैं। धोनी भारतीय ध्वज को जीमन पर रखने के विचार को पसंद नहीं करते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें