क्यों बदली गई संजू सैमसन की बैटिंग पोज़ीशन? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खोल दी पूरी कहानी

Updated: Mon, Dec 08 2025 18:29 IST
Image Source: Google

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि टीम बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं है। शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट मिलना पहले से तय था और इसी वजह से संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में भेजा गया। सूर्या ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम प्लान में हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी रोल में फिट हो सकते हैं।

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया अब टी20 फॉर्मेट पर फोकस कर चुकी है और मंगलवार(9 दिसंबर) से कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को कुल 10 टी20 मुकाबले खेलने हैं, इसलिए ये सीरीज टीम की रणनीति के लिए काफी अहम हो सकती है।

पहले मैच से पहले सोमवार(8 दिसंबर) को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा, “हम कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते। फोकस सिर्फ उस क्रिकेट पर है जो हम खेलना चाहते हैं।”

ओपनिंग स्लॉट को लेकर सूर्या ने साफ किया कि शुभमन गिल अब चोट से उबर चुके हैं और वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। इसके बाद सूर्या खुद नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। संजू सैमसन की पोजीशन को लेकर भी सवाल पूछा गया, क्योंकि पिछले साल वह अक्सर ओपनिंग करते नजर आते थे। इस पर सूर्या ने जवाब दिया और कहा, “संजू ओपन कर सकते हैं और उन्होंने इस रोल में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन शुभमन अपनी फॉर्म और रिकॉर्ड की वजह से इस स्लॉट के हकदार थे। फिर भी हमने कोशिश की कि संजू को लगातार मौके मिलते रहें।”

उन्होंने यह भी कहा कि ओपनर्स को छोड़कर बाकी बल्लेबाज़ों को अलग-अलग रोल निभाने के लिए तैयार रहना होगा। दोनों खिलाड़ी शुभमन गिल और संजू सैमसन टीम के प्लान में हैं और कई पोजिशन में खेल सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर सूर्या ने कहा कि फिलहाल ध्यान सिर्फ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। उन्होंने कहा, “हमें वर्ल्ड कप से पहले दो क्वालिटी टीमों के खिलाफ 10 मैच खेलने हैं, फिलहाल हमारा फोकस इन्हीं मैचों पर है। जैसे-जैसे वर्ल्ड कप करीब आएगा, हम अपनी रणनीति उसी हिसाब से शार्प करेंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें