West Indies vs England 1st Test: होल्डर औऱ बोनर ने टाली हार, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ ड्रा

Updated: Sun, Mar 13 2022 15:35 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs England 1st Test: नकरमा बोनर (38) और ऑलराउंडर जेसन होल्डर (37) की नाबाद पारी की बदौलत टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के अंतिम दिन मैच को ड्रा पर समाप्त किया। पहला टेस्ट सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में यहां इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली (121) और कप्तान जो रूट (109) की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 88.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर 349 रन बनाए थे। वहीं, पहली इनिंग में बल्लेबाज बेयर स्टो (140) के शतक से टीम को एक अच्छी मजबूती मिली थी। वेस्टइंडीज टीम ने भी पहली इनिंग में बल्लेबाज बोनर (123) के शतक की बदौलत 375 रन बनाए थे।

लेकिन, दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज टीम थोड़ी डग्मगाती दिखी, जिसमें पांचवे दिन मैच समाप्त होने तक टीम ने चार विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। क्रीज पर बोनर और होल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रा तक ले गए और दिन समाप्त होने तक दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट ड्रा हो गया।

दूसरी इनिंग में सलामी बल्लेबाज कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 33 रन बनाकर गेंदबाज स्टोक्स के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, जॉन कैंपेबल गेंदबाज जैक लीच के ओवर में 22 रन बनाकर कैच थमा बैठे। इनिंग में जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने टीम के तीन विकेट झटके। जॉन कैंपेबल, शमरह ब्रुक्स (5) और जर्मेन ब्लैकवुड (2) का विकेट शामिल हैं। वहीं, बोनेर और होल्डर ने क्रीज पर टिक कर पारी को संभाला और मैच को ड्रा पर समाप्त किया।
दूसरा टेस्ट 16 मार्च से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दोनों टीमें खेलेंगी।

संक्षिप्त स्कोर : इंग्लैंड 311 और 349/6 घोषित (जाक क्रॉली 121, जो रूट 109, डैन लॉरेंस 37; केमार रोच 2/53, अल्जारी जोसेफ 3/78)।
वेस्टइंडीज : 375 और 147/4 (क्रेग ब्रैथवेट 33, नक्रमाह बोनर 38 नाबाद, जेसन होल्डर 37 नाबाद, जैक लीच 3/57)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें