बेन स्टोक्स से जा भिड़े जर्मेन ब्लैकवुड, 2 मिनट 46 सेकंड तक चली बंपर लड़ाई, देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 20 2022 15:32 IST
Ben Stokes vs Jermaine Blackwood

WI vs ENG 2nd Test: वेस्ट इंडीज के उप-कप्तान जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। दोनों के बीच मामला इतना ज्यादा गरमा गया था कि दोनों के बीच माहौल शांत करने के लिए अंपायर को बीच बचाव के लिए आने पड़ा था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब ब्लैकवुड 82 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके और स्टोक्स के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ।

103वें ओवर की  चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने गेंद फेंकी जिसे खेलते ही उन्होंने नो रन के लिए कहा। जर्मेन ब्लैकवुड के अंदाज को देखकर स्टोक्स थोड़ा खफा नजर आए और उनसे बहसबाजी करने लगे। जर्मेन ब्लैकवुड भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी जमकर बेन स्टोक्स को खरी-खोटी सुनाई। मामला गरमाता देखकर सीनियर अंपायर जोएल विल्सन, स्टोक्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच लंबी बातचीत भी हुई।

इस बातचीत का स्टोक्स और जर्मेन ब्लैकवुड पर कोई असर नहीं दिखा और पूरे ओवर भर ये दोनों खिलाड़ी लड़ते रहे। मैच के बाद जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा,'मुझे बेन स्टोक्स के खिलाफ खेलना पसंद है,यह हमेशा अच्छा होता है। मुझे लड़ाई पसंद है,जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा पुश देता है। लंबे समय से बेन स्टोक्स मेरे साथ ऐसा ही कर रहे हैं। थोड़ा सा मजाक। मुझे यह पसंद है।'

जर्मेन ब्लैकवुड ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है,और यह मेरे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है,जब भी मैं किसी को बात करते और मुझ पर अटैक करते हुए देखता हूं तो यह मुझे और अधिक केंद्रित रहने के लिए प्रेरित करता है। मुझे वाकई खुशी है कि उसने ऐसा किया।'

यह भी पढ़ें: 2.30 मिनट तक चला इंटरव्यू, मोहम्मद रिजवान ने नहीं मिलाई लड़की से आंखें

वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिनी कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की बढ़त 136 रनों की हो गई है। इंग्लिश टीम की पहली पारी के 507 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 411 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें