VIDEO : बारबाडोस में आया मोईन अली नाम का तूफान, होल्डर के 1 ओवर में ही लगा दिए 4 छक्के
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में कप्तान मोईन अली के धमाकेदार प्रदर्शन (63 रन और 2 विकेट) के दम पर इंग्लैंड ने मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मोईन अली ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए। यही कारण था कि इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाने में सफल रही।
मोईन अली ने अपनी तूफानी पारी में 7 छक्के और 1 चौका लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225.00 का रहा। मोईन अली ने होल्डर को रिमांड पर लेते हुए पारी के 18वें ओवर में कुल 28 रन बटोरे, इसमें लगातार 4 छक्के भी शामिल थे। यही वो ओवर था जिसने सारा मूमेंटम इंग्लिश टीम की तरफ मोड़ दिया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन गिरते-पड़ते पोलार्ड की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी और उन्हें 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है और अब सभी की निगाहें 31 जनवरी को होने वाले निर्णायक टी-20 मैच पर टिक गई हैं।