VIDEO : शुभमन गिल ने की 'स्कूल बॉय' वाली गलती, ढीलापन दिखाना पड़ा भारी

Updated: Fri, Jul 22 2022 21:47 IST
Image Source: Google

त्रिनिदाद में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की और निकोलस पूरन के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। इस दौरान 16 महीने से अधिक समय के बाद वापसी करने वाले शुभमन गिल ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा।

गिल अपनी पारी के दौरान शानदार लय में नजर आए और ऐसा लगा कि उन्हें कोई गेंदबाज़ आउट ही नहीं कर सकता लेकिन जब गेंदबाज़ उन्हें आउट नहीं कर पाए तो वो खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार बैठे। गिल ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए और अपने ढीलेपन के कारण रनआउट हो गए। इस रनआउट में निकोलस पूरन की फुर्ती का भी उतना ही योगदान था।

दरअसल, हुआ ये कि गिल ने मिडविकेट की तरफ एक शॉर्ट-पिच डिलीवरी पर पुश करके सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन वो एक स्कूल बॉय की तरह रनिंग करते दिखे। गेंद निकोलस पूरन के आसपास ही थी लेकिन गिल मज़े से भागते दिखे अगर उन्होंने थोड़ी सी भी फुर्ती दिखाई होती तो वो पूरन की फुर्ती पर भारी पड़ते और क्रीज़ में आसानी से पहुंच जाते लेकिन उनकी नादानी ने उनका विकेट ले लिया।

आउट होने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज काफी निराश दिखा और ऐसा लगा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था। हालांकि, उन्होंने अपनी 64 रनों की पारी में ऐसे खूबसूरत शॉट लगाए कि फैंस मंत्रमुग्ध हो गए। एकतरफ फैंस उनकी इस पारी से खुश हैं तो वहीं, फैंस का एक ग्रुप ऐसा भी है जो गिल के रनआउट के चलते उन्हें फटकार लगा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें