4-1 से हार के बाद क्या होगी स्टोक्स और मैकुलम की छुट्टी? इंग्लैंड ने शुरू की एशेज में हार की जांच

Updated: Thu, Jan 08 2026 17:16 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। ये 35वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, इस सीरीज में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हड़कंप मच चुका है क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस हार की समीक्षा शुरू कर दी है।

ECB ने इंग्लैंड की निराशाजनक हार को स्वीकार किया है। मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने माना कि टीम अपने लक्ष्यों को हासिल करने में पीछे रह गई, साथ ही उन्होंने फिर से एकजुट होने और सुधार करने के लिए एक स्पष्ट योजना भी बताई। उन्होंने कहा कि सीरीज़ से बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब ध्यान 2027 में अपने घरेलू मैदान पर एशेज वापस जीतने पर है। गोल्ड ने ये भी आश्वासन दिया कि इस हार की व्यापक जांच पहले ही शुरू हो चुकी है।

गोल्ड ने एक बयान में कहा, "हम इस दौरे से बहुत कुछ सीखेंगे और जल्दी सुधार करने के लिए दृढ़ हैं। हमारा ध्यान 2027 में एशेज वापस जीतने पर है। अभियान की पूरी समीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है। इसमें दौरे की योजना और तैयारी, व्यक्तिगत प्रदर्शन और व्यवहार और परिस्थितियों के अनुसार प्रभावी ढंग से अनुकूलन और प्रतिक्रिया करने की हमारी क्षमता शामिल होगी।"

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि सीरीज़ के दौरान अच्छे प्रदर्शन और लचीलेपन के कुछ पल थे, जिसमें मेलबर्न में चौथे टेस्ट में कड़ी टक्कर वाली जीत भी शामिल है, लेकिन हम सभी परिस्थितियों और मैच के सभी चरणों में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया एशेज बरकरार रखने का हकदार था। पुरुष टीम अब आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका जा रही है, जो फरवरी में शुरू होगा और हम आने वाले महीनों में ज़रूरी बदलाव लागू करेंगे।"

इस हार के बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की भी छुट्टी होगी या उन्हें और मौके दिए जाएंगे। बता दें कि जब से मैकुलम इंग्लैंड के हेड कोच बने हैं, टीम ने अपने 46 टेस्ट में से 26 जीते हैं, जिसमें पाकिस्तान में ऐतिहासिक 3-0 से सीरीज़ जीत भी शामिल है। स्टोक्स और मैकुलम का जीत का प्रतिशत 56.52 प्रतिशत है, जो जो रूट के पिछले कार्यकाल की तुलना में काफी बेहतर है, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल में 64 मैचों में इंग्लैंड को 27 जीत दिलाई थीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड अभी चल रहे 2025-27 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। एशेज 2025-26 खत्म होने के बाद, वो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की मेज़बानी करेंगे, जिसमें दोनों टीमों के साथ तीन-तीन टेस्ट मैच होंगे, इसके बाद वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका और दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेंगे। इंग्लैंड पिछले तीन एडिशन में WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा, और जैसे-जैसे ये साइकिल आगे बढ़ेगा, स्टोक्स और मैकुलम के भविष्य के बारे में कुछ मुश्किल फैसले लिए जा सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें