क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Shreyas Iyer करेंगे वापसी? फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट के बाद अय्यर ने मुंबई में बल्लेबाज़ी अभ्यास किया और इस दौरान उन्हें किसी तरह का दर्द या परेशानी महसूस नहीं हुई। हालांकि, बीसीसीआई और एनसीए उनकी फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते।
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले मैदान पर लौटने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (24 दिसंबर) को मुंबई में उन्होंने अपना पहला पूरा बल्लेबाज़ी सेशन किया, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट के बाद उनका पहला ऐसा अभ्यास सत्र था।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाज़ी की और इस दौरान उन्हें किसी तरह का दर्द या परेशानी महसूस नहीं हुई। यह संकेत भारतीय टीम मैनेजमेंट और खुद अय्यर के लिए राहत भरा माना जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम इस मामले में पूरी सावधानी बरत रही है।
अब श्रेयस अय्यर अपनी रिकवरी को आगे बढ़ाने के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे, जहां अगले 4 से 6 दिनों तक उनकी फिटनेस और वर्कलोड पर करीबी नजर रखी जाएगी। इसी दौरान उनकी वापसी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
फिलहाल श्रेयस अय्यर की क्रिकेट में वापसी की कोई तय समय-सीमा नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अंतिम चरण में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो उनका नाम इस घरेलू टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबलों में देखने को मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की उपलब्धता अभी भी संदेह में है। टीम का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में होना है, ऐसे में उनकी फिटनेस रिपोर्ट इस फैसले में अहम भूमिका निभाएगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर अक्टूबर 2025 से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जहां फील्डिंग के दौरान उनकी बाईं पसली में लगी चोट के कारण उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहना पड़ा।