किंग और चार्ल्स के अर्धशतकों की मदद से WI ने UAE को दूसरे वनडे में दिया 307 रन का लक्ष्य

Updated: Tue, Jun 06 2023 21:56 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने संयुक्त अरब अमीरात को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 50 ओवरों में 307 रन का टारगेट दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग (Brandon King) और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया था। 

वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 (103) रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस साझेदारी को अली नसीर ने चार्ल्स को आउट करते हुए तोड़ा। चार्ल्स ने 47 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर शमर ब्रूक्स क्रीज पर आये। हालांकि कुछ देर बाद आदित्य शेट्टी ने किंग को आउट कर दिया। किंग ने आउट होने से पहले 70 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

किंग के आउट होने के बाद क्रीज पर केसी कार्टी लेकिन थोड़ी ही देर बाद ब्रूक्स अयान अफजल खानकी गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। ब्रूक्स ने 22 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रोस्टन चेस उतरे लेकिन वो 29वां ओवर करने आये अफजल खान ने उन्हें 7(13) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान शाई होप उतरे। वहीं कुछ देर बाद 33वें ओवर की 5वीं गेंद पर जहूर खान ने कार्टी को पवेलियन की राह दिखा दी। कार्टी ने 39 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। कार्टी के आउट होने के बाद क्रीज पर केवम हॉज आये। 

 कप्तान शाई ने उनके साथ छठे विकेट के लिए 43 (45) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर नसीर ने हॉज को आउट करते हुए तोड़ा। हॉज ने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर यानिक कारिया आये। हालांकि 42वां ओवर करने आये संचित शर्मा ने होप को आउट कर दिया। होप ने 25 गेंद में 23 रन बनाये। कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर ओडियन स्मिथ आये। 

इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए 24 (21) रन ही जोड़े। इस साझेदारी को 45वां ओवर करने आये संचित ने चौथी गेंद पर कारिया को आउट किया। कारिया ने 14 गेंद में 7 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर डोमिनिक ड्रेक्स आये लेकिन जहूर ने उन्हें 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर 8(12) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। ड्रेक्स के आउट होने के बाद आखिरी विकेट के रूप में क्रीज पर अकीम जॉर्डन आये। वहीं आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जहूर ने स्मिथ को आउट कर दिया। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

स्मिथ ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। वहीं जॉर्डन 3(6) रन बनाकर नाबाद लौटे। विंडीज की टीम 49.5 ओवरों में 306 के स्कोर पर सिमट गयी। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जहूर खान ने लिए। वहीं 2-2 विकेट अयान अफजल खान, संचित शर्मा और अली नसीर ने लिए। उनके अलावा आदित्य शेट्टी ने एक विकेट अपने नाम किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें