Womens Asia Cup T20, 2024: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Fri, Jul 19 2024 21:42 IST
Image Source: Google

वूमेंस एशिया कप टी20 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में इंडिया की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। इंडिया ने छठी बार एशिया कप में पाकिस्तान को हराया है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान निदा डार (Nida Dar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 19.2 ओवर में 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 25(35) रन सिदरा अमीन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। फातिमा सना ने 22(16)* रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। तुबा हसन ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 और मुनीबा अली ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ने मैच को 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर और 109 रन बनाकर जीत लिया। स्मृति मंधाना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 9 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। दयालन हेमलता ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 14 रन बनाये। मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 85(57) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सैयदा अरूब शाह को मिले। एक विकेट संधू ने अपने नाम किया। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

पाकिस्तान वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, गुल फिरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें