'शब्द कम पड़ेंगे पाजी' – विराट कोहली की टेस्ट विदाई पर गिल और सिराज ने छलकाए जज़्बात
विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) से संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों की ओर से जमकर प्यार और सम्मान बरसाया गया। शुभमन गिल(Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने भी अपने खास अंदाज़ में विराट के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किए।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने 14 साल के टेस्ट करियर को विदा दी। कोहली के इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आईं।
ऐसे में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने भी अपने खास अंदाज़ में विराट के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किए। शुभमन गिल ने कोहली को अपना आइडल बताते हुए लिखा, "पाजी, आपके लिए कुछ भी लिखूं, वो उस इम्पैक्ट को बयां नहीं कर सकता जो आपने मेरे ऊपर डाला है। जब मैं 13 साल का था, तब आपको बैटिंग करते देख सोचता था कि कोई इतनी एनर्जी कैसे ला सकता है।"
गिल ने आगे कहा, "आपने सिर्फ एक पीढ़ी को नहीं, बल्कि करोड़ों की सोच बदल दी है। मैं जानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट आपके लिए क्या मायने रखता था, और हम सब आपकी उस आग और कमिटमेंट को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।"
दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने विराट को 'सुपरहीरो' बताते हुए लिखा, "भाईया, टेस्ट क्रिकेट में आपकी जो विरासत है वो हमेशा जिंदा रहेगी। आपने जैसे मुझे सपोर्ट किया और मोटिवेट किया, उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
सिराज ने यह भी कहा कि विराट के बिना ड्रेसिंग रूम अब पहले जैसा नहीं रहेगा। दोनों खिलाड़ियों की इस दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया साफ है कि विराट कोहली का टीम पर क्या गहरा प्रभाव रहा है।