Jarvo is Back: प्रैंकस्टर जार्वो चकमा देकर भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में घुसे, गुस्साए विराट कोहली ने समझाकर भेजा बाहर

Updated: Sun, Oct 08 2023 15:49 IST
World Cup 2023 Virat Kohli escorts notorious pitch invader Jarvo 69 out of the ground (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले की शुरूआत होते ही कुछ ऐसा हुआ जिसने पुरानी यादें ताजा कर दी। मैच शुरू होने के बाद जार्वो 69 (Jarvo 69) के नाम से बदनाम डेनियल जार्विस सभी को चकमा देते हो मैदान पर आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मैदान से बाहर निकाला और इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल भी उन्हें बाहर जाने के लिए समझाते हुए नजर आए । जार्वो ने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुसे थे।  

2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान जार्वो ने कई बार ऐसे मैदान पर एंट्री की थी। उस सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैच में जार्वो जबरदस्ती मैदान में आए गए थे और उन्होंने उस दौरान भी टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई थी। जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ग्राउंड ने उनपर आजीवन बैन लगा दिया था। 

बता दें कि जार्वो सीरीयल प्रैंकस्टर है और पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकतें करते हैं।  

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए इस मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। गिल को डेंगू हुआ है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका मिला है। किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी में पारी की शुरूआत करेंगे।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें