'World Cup अपना है ना', फैन के सवाल पर हिटमैन ने ये क्या कह दिया; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 04 2023 12:53 IST
Rohit Sharma

इंडियन टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने शुरुआती सातों ही मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक फैन के सवाल का जवाब देते नजर आए हैं। दरअसल, यहां फैन ने हिटमैन से पूछा था कि 'वर्ल्ड कप अपना ही ना?' जिस पर रोहित ने रिएक्श दिया।

वायरल वीडियो में भारतीय टीम एयरपोर्ट में जाती नजर आ रही है जहां जैसे ही हिटमैन सामने आते हैं तभी ही एक फैन उन्हें सवाल करते हुए वर्ल्ड कप अपना है ना? पूछता है। यहां रोहित हां या ना में जवाब नहीं देते, लेकिन अभी इसमें वक्त है ये कहकर आगे निकल जाते हैं।

हिटमैन का यही अंदाज और जवाब अब फैंस को पसंद आ रही है जिस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित के जवाब से यह भी झलक रहा है कि भले ही इंडियन टीम अच्छी फॉर्म में है, लेकिन इसके बावजूद उनमें ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है जो कि एक अच्छे साइन हैं।

आपको बता दें कि विश्व कप के बीच अचनाक इंडियन टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो चुके हैं जिस वजह से वह अब बचा हुआ टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाला है। यह दोनों ही टीमें टेबल टॉपर हैं, ऐसे में फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें