VIDEO कपिल देव की बाउंसर नहीं झेल पाए धोनी, कपिल की बाउंसर से कपकपाए माही

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

11 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। 16 नवंबर से भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले इस मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना फैन्स ने शायद ही की हो।

देखिए फोटो, एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

एक विज्ञापन के शूट के दौरान दो महान कप्तान एक साथ कोलकाता के ईडन गार्डन पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। जीं हां महान कप्तान कपिल देव और धोनी ईडर गार्डन पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए हैं।

इस विज्ञापन शूट में कपिल देव ने अपनी शानदार बाउंसर गेंदबाजी से धोनी को चकित कर दिया। वो अपने जमाने के बेहतरीन तेज गेंदबाज कपिल देव की गेद का सामना करने से सकपकाते नजर आए।

आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक मैदान पर करीब 30 सेकेंड का सीन फिल्माया गया है। हालांकि अभी ने क्लियर नहीं हो पाया है कि यह शूट किस ब्रांड है लेकिन दर्शकों के लिए अभी से इस बात की जिज्ञासा हिलोरे मारने लगी है कि मैदान पर विज्ञापन के बहाने ही दो महान कप्तान को एक साथ खेलते हुए देख सकेगें।

देखिए फोटो, एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इन सभी के अलावा एक और महान कप्तान यानि सौरव गांगुली की शूट के दौरान मैदान पर मौजूद थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें