WTC Point Table: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ऐसा दिखता है पॉइंट्स टेबल

Updated: Sun, Sep 22 2024 15:46 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बैट और बॉल दोनों से ही खूब धमाल मचाया और वो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

भारतीय टीम के लिए इस मैच में कई सारे हीरो निकलकर आए। फिर चाहे वो अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन हो या ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक हों।हालांकि, पूरी टीम ने इस जीत में अच्छा योगदान दिया और नतीजतन टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने खेले गए दस मैचों में से सात जीते हैं, एक ड्रॉ किया है और दो हारे हैं। उनका पॉइंट प्रतिशत 71.67 है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से काफी बेहतर है, जो क्रमशः अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

India Continues Their Domination#INDvBAN #RohitSharma #JaspritBumrah #Ashwin #Jadeja #RishabhPant #ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/d65FY1eRx7

— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 22, 2024

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जबकि बांग्लादेश इस शर्मनाक हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गया है। वो इंग्लैंड और श्रीलंका से आगे चौथे स्थान पर थे, लेकिन हार के कारण उन्हें कुछ महत्वपूर्ण अंक गंवाने पड़े। शान्तो की अगुआई वाली टीम का अब 39.29 अंक प्रतिशत है। इस अंक तालिका को देखने के बाद ज़ाहिर है कि अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो वो लगभग-लगभग फाइनल में जगह पक्की करने की करीब पहुंच जाएंगे और फिर बाकी टीमों के बीच सिर्फ दूसरे स्थान के लिए जंग होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें