20 साल के यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोककर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, 28 गेंदों पर चौके छक्कों से बना डाले 114 रन
Yashasvi Jaiswal Century: 20 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है जहां यशस्वी ने शानदार शतक ठोककर सुर्खियां लूटी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एमएसी क्रिकेट ग्राउंड पर हैदराबाद के गेंदबाज़ों को मामूली साबित करते हुए 195 गेंदों पर 162 रनों की शानदार पारी खेली है। इस मैच में यशस्वी ने खूब चौके छक्के लगाए और अपनी पारी के दम पर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है।
चौके छक्को से ठोके 114 रन: 20 वर्षीय यशस्वी ने अपनी शतकीय पारी में कुल 28 बड़े शॉट्स लगाए। जायसवाल के बैट से 27 चौके और 1 छक्का निकला। यानी उन्होंने चौके से 108 और एक छ्क्का से कुल 28 गेंदों पर 114 रन अपने नाम कर लिये। जायसवाल का स्ट्राइक रेट 83.08 का रहा। इसके बाद वह 71वें ओवर में कैच आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 153 और फिर चौथे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की।
4 करोड़ में हुए हैं रिटेन: आगामी आईपीएल ऑक्शन काफी करीब है, लेकिन इससे पहले जहां पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं RR ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जायसवाल ने पिछले साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
IPL में भी कर चुके हैं प्रभावित: दुनिया की सबसे कड़ी लीग आईपीएल में युवा जायसवाल ने प्रभावित किया है। इस युवा खिलाड़ी ने महज़ 20 साल की उम्र तक आईपीएल में 23 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान उनके बैट से 134.73 की स्ट्राइक रेट से 547 रन निकले हैं। पिछले साल जायसवाल राजस्थान के लिए ओपनिंग करते नज़र आए थे। RR जायस्वाल में फ्यूचर स्टार देखती है।