Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, तोड़ा Don Bradman का महारिकॉर्ड और ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) ने बीते शुक्रवार, 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (ENG vs IND Test) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि 23 वर्षीय यशस्वी ने महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है और इसके अलावा उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 158 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस गज़ब की इनिंग के दम पर ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
यशस्वी ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा
23 वर्षीय यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट इंटरनेशनल में कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वो इंग्लैंड को 6 टेस्ट की 10 इनिंग में 90.33 की औसत से 813 रन ठोक चुके हैं जिसके साथ ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया। डॉन ब्रैडमैन का औसत इंग्लैंड के सामने टेस्ट इंटरनेशनल में 89.78 का रहा।
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यशस्वी ने इंग्लैंड में अपना पहले टेस्ट खेलते हुए शतक ठोका है जिसके बाद वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों ही देशों में अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ये कारनामा किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ ने नहीं किया। ये भी जान लीजिए कि यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था जहां पर उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
इतना ही नहीं, यशस्वी भारत के ऐसे पहले ओपनर बैटर भी बन गए हैं जिन्होंने लीड्स के मैदान पर शतकीय पारी खेली। वहीं वो भारत के ऐसे पहले बाएं हाथ के ओपनर बैटर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया।
ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल
बात करें अगर हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की, वहीं गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।