VIDEO: मैच के पहले ही ओवर में यशस्वी ने मारे 5 चौके, खलील अहमद का बना दिया भूत

Updated: Sat, Apr 08 2023 16:13 IST
Image Source: Google

IPL 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने डेविड वॉर्नर के इस फैसले को पहले ही ओवर में गलत साबित कर दिया। यशस्वी ने दिल्ली के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद की पहले ही ओवर में ऐसी कुटाई की जिसे वो शायद ही इस सीजन में भूल पाएंगे।

यशस्वी ने खलील द्वारा डाले गए मैच के पहले ही ओवर में 5 चौके मारकर 20 रन लूट लिए और मज़े की बात ये थी कि ये पांचों चौके मैदान के चारों और लगाए गए थे। खलील ने पहली दो बॉल शॉर्ट डाली जिस पर उन्हें दो चौके पड़े लेकिन इसके बाद जब उन्होंने गेंद को आगे डाला तो भी यशस्वी ने उन पर रहम नहीं दिखाया और उन पर भी चौके जड़ दिए।

यशस्वी के चौके देखकर खलील अहमद का चेहरा लटक चुका था जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ये हो क्या रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर फैंस को ये चौके देखकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई क्योंकि सहवाग को पहले ही ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते देखा जाता था। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

यशस्वी के इन चौकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। जिस तरह से यशस्वी और बटलर की जोड़ी इस मैच में खेल रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली की टीम को इस मैच में 200 से भी ऊपर का स्कोर चेज़ करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें