Yashasvi Jaiswal से जुड़ी एक और बुरी खबर आई सामने, INJURED होने के कारण अब नहीं खेल पाएंगे ये बड़ा मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है जिसके लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं वो इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी बाएं पैर के टखने में दर्द के कारण परेशान हैं जिस वजह से वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। TOI ने एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से इस पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'यशस्वी को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह बाएं टखने में दर्द से पीड़ित हैं। उन्होंने आज नागपुर में मुंबई के अभ्यास सत्र में क्षेत्ररक्षण किया, लेकिन नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय असहज दिखे। यह एक पुरानी चोट है जो फिर से उभर आई है।'
रिपोट में आगे ये भी कहा गया है कि यशस्वी की इंजरी के कारण अब भारतीय चयनकर्ताओं को एक नए नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के नाम का ऐलान करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स को चुना है जो कि यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे हैं। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि भारतीय चयनकर्ता ने जब पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया था तब यशस्वी मुख्य 15 की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में डाल दिया गया और वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मुख्य टीम में जगह मिल गई।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।