VIDEO: जायसवाल का डबल सेंचुरी का सपना टूटा, शुभमन गिल के साथ गलतफहमी से हुए रनआउट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो पहले दिन के अंत तक 173 रनों के स्कोर पर नाबाद थे और उम्मीद थी कि वो दूसरे दिन दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन दूसरे दिन उनका ये सपना धरा का धरा रह गया और वो 175 रनों की शानदार पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
उनकी इस पारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन उनका आउट होना एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। ये घटना मैच के दूसरे दिन के शुरुआती क्षणों में हुई, जब पारी के 92वें ओवर में जायसवाल ने गेंद को मिड-ऑफ की दिशा में ड्राइव किया। गेंद लगते ही उन्होंने रन के लिए दौड़ लगाई, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस भ्रम की स्थिति में जायसवाल क्रीज से काफी दूर निकल गए थे और जब तक वो वापस लौटने की कोशिश करते, तब तक टेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेर दीं। रन आउट के बाद जायसवाल काफी निराश नजर आए और उन्हें अपना माथा पीटते हुए देखा गया। आउट होने के बाद जायसवाल और गिल के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी कैमरे में कैद हुई, जिसमें जायसवाल को ये कहते हुए देखा गया कि रन उनकी ओर से तय था और वो डेंजर एंड की तरफ भाग रहे थे। ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, उनकी 175 रनों की पारी के चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 23 वर्ष से कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार 150 रन से अधिक की पारी खेली, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 24 वर्ष की उम्र से पहले चार बार ये कारनामा किया था। अब इस सूची में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम आठ बार 150+ का स्कोर दर्ज है। इसके अलावा, जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना सातवां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा है। फिलहाल इस सूची में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए WTC में सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं।