वेस्टइंडीज दौरे के लिए जायसवाल का हुआ पहली बार चयन, युवा क्रिकेटर ने कहा- मुझे क्रिकेट अपनी जिंदगी से ज्यादा पसंद है

Updated: Fri, Jun 23 2023 21:55 IST
Image Source: Google

इस साल घेरलू क्रिकेट और आईपीएल में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए चुनी गयी टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि वो बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में थे। यशस्वी के लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें अब मिला है। BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जानें वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें चुना है। चुने जानें के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने पूरे जीवन में क्रिकेट खेलने के लिए कोई भी जुआ खेलने के लिए तैयार था। मैं इसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने जानें के बाद एक इंटरव्यू में यशस्वी जयसवाल ने कहा कि, "यह वह पल है जिसका मैं जीवन भर सपना देखता रहा हूं। अपने पूरे जीवन में मैं इस खेल को खेलने के लिए कोई भी जुआ खेलने के लिए तैयार था। मैं इसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। मैंने हमेशा अपने फैसले का समर्थन किया है। मुझे ये करते रहना है। मैं भविष्य के बारे में नहीं जानता। आगे क्या होगा कोई नहीं जानता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 13 गेंदों में 50 रन बनाऊंगा, यह बस हो गया।"

मुंबई के एक मैदान में तंबू में रहने से लेकर भारत अंडर-19 में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र के दोहरे शतकधारी ने अभी तक कड़ी मेहनत करते हुए ये मुकाम पाया है। वहीं इस कड़ी मेहनत का फल उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गयी टेस्ट टीम में जगह मिलने से मिला है। खब्बू बल्लेबाज ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 80.21 के शानदार औसत की मदद से 1845 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें