क्या KKR पर बोझ बन चुके हैं आंद्रे रसल और सुनील नारायण? युसूफ पठान ने दिया फ्यूचर पर बड़ा बयान

Updated: Sun, May 14 2023 15:34 IST
Cricket Image for क्या KKR पर बोझ बन चुके हैं आंद्रे रसल और सुनील नारायण? युसूफ पठान ने दिया फ्यूचर (Image Source: Google)

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है और इस समय नितिश राणा की अगुवाई में केकेआर अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। आखिरी दो मैचों में अगर ये टीम जीत भी जाती है तो भी प्लेऑफ तक पहुंचना पक्का नहीं है क्योंकि बाकी कई सारे समीकरण भी केकेआर के हिसाब से सही रहने चाहिए। ऐसे में आप कह सकते हैं कि ये टीम इस सीजन में भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी। हर सीजन की तरह इस बार भी केकेआर को उनके दो सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने इस बार भी निराश किया जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं केकेआर के दो स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसल और सुनील नारायण की जो पिछले काफी सीजन से क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन दोनोंं का खराब प्रदर्शन ही कारण है कि पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान ने सुझाव दिया है कि केकेआर को आंद्रे रसल और सुनील नारायण से आगे देखने की जरूरत है।

केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसने गौतम गंभीर की अगुवाई में दो आईपीएल खिताब जीता था। पठान ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के शो पर बोलते हुए कहा, "हमें ये देखना चाहिए कि नारायण और रसल ने पिछले तीन वर्षों में कैसा प्रदर्शन किया है, या उन्होंने बल्ले या गेंद से कितने मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए हैं। एक टीम के रूप में, आप क्या सोचते हैं? यदि आप भविष्य की ओर देखना चाहते हैं और अगले स्तर पर जाएं, तो आपको निश्चित रूप से इसके बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि अगर आप पिछले कुछ सीजन को देखें, तो उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

पठान ने ये भी कहा कि शायद थकान एक वजह हो सकती है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी पूरे साल खेलते हैं इसलिए प्रदर्शन में उतनी निरंतरता नहीं दिखती है। आगे बोलते हुए पठान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उम्र एक कारक होना चाहिए, क्योंकि समान उम्र के अन्य लोग हैं जो अभी भी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं ये नहीं बता सकता कि क्या गलत हो रहा है। ये दोनों आपके मैच विजेता हैं और जब आपके मैच विजेता प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आपकी टीम संघर्ष करती है। शायद थकान एक कारण हो सकती है क्योंकि वो पूरे साल खेलते हैं। हर कोई उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें