KKR पर भड़के युवराज, कहा- '2-3 मैचों में नहीं चले कमिंस तो क्या विश्वास करना छोड़ दोगे'
आईपीएल 2022 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भी केकेआर के बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे और 83 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन गिरते-पड़ते उनकी टीम 146 तक पहुंचने में सफल रही। केकेआर ने इस मैच में कई बदलाव किए लेकिन पैट कमिंस को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
कमिंस को प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह काफी नाखुश दिखे और उन्होंने ट्वीट करके केकेआर के मैनेजमेंट को फटकार लगाई। कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीज़न के अपने पहले ही मैच में 14 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इस मैच के अलावा, कमिंस गेंद के साथ अपनी प्रतिष्ठा पर खरा उतरने में नाकाम रहे और पारी के आखिरी ओवरों में काफी महंगे रहे।
शायद यही कारण रहा कि केकेआर ने बहुत जल्दी उन पर से अपना विश्वास खो दिया लेकिन युवी कमिंस को बाहर बिठाए जाने से काफी हैरान दिखे और उन्होंने ट्वीट करके केोलकाता नाइटराइडर्स के मैनेजमेंट को फटकार लगाते हुए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
युवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं ये देखकर बहुत हैरान हूं कि पैट कमिंस बाहर है, अगर वो घायल नहीं है, तो ये काफी हैरान करने वाला है। वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर। अगर किसी खिलाड़ी के लिए 2 या 3 मैच खराब जाते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि आप अपने मैच विजेताओं पर विश्वास करना बंद कर देंगे? लेकिन वो आपको लगातार 3 मैच जितवा भी जीत सकते हैं !! बस ये मेरी राय है।'