भारतीय टीम से बाहर युवराज सिंह को लेकर आई ये बड़ी खबर, जरूर जाने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। देश के अग्रणी लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड मर्सिडीज-बेंज द्वारा सहायता प्राप्त लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना सद्भावना दूत (एंबेसडर) बनाया है। भारत के जाने-माने खिलाड़ी युवराज सिंह युवाओं को खेल का वास्तविक महत्व समझने में मदद करते हुए एक सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा देंगे।

WOW कमाल की खूबसूरत है उमेश यादव की वाइफ, जरूर देखें


इस अवसर पर युवराज ने कहा, "मेरे लिए भारत में लॉरियस परिवार में शामिल होना और युवाओं को उनके जीवन में चुनौतियों से उबरने में मदद करने के लिए किए जा रहे महान कार्यों का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।"

इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैण्ड फोलगर ने कहा, "अगर लीडर्स द्वारा सही इरादे और नजरिए से संचालित किया जाए, तो खेल किसी भी देश के युवाओं के लिए एक सकारात्मक, चरित्र-निर्माण का अनुभव हो सकता है।"

लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के वैश्विक निदेशक एंडी ग्रिफिथ्स ने कहा, "लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड में हम जानते हैं कि खेल बच्चों और युवाओं को अपने जीवन में हिंसा, भेदभाव और विपरीत हालात से उबरने में सक्षम बनाता है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया की अमूल्य सहायता और सहयोग के साथ, हमारे पास अब भारत में खेल का इस्तेमाल करते हुए बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों को आगे पढ़ने और अपने समुदायों में एक अहम भूमिका निभाने में सहारा देने के लिए अधिक शानदार कार्यक्रमों का समर्थन करने का मौका है।"

WOW कमाल की खूबसूरत है उमेश यादव की वाइफ, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें