VIDEO: 'चहल ने अंपायर की तरफ मारा मुक्का', वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो

Updated: Mon, Oct 31 2022 09:05 IST
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिली है। हालांकि इसके बावजूद वह अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है और इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में चहल अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आए हैं।

यह वायरल वीडियो भारतीय पारी के तीसरे ओवर का है। पार्नेल के ओवर की पांचवीं गेंद केएल राहुल को लगी थी जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए। इस दौरान ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल भी ग्राउंड के अंदर पानी और टावल लेकर आए। इस दौरान जहां एक तरफ ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों के साथ दिखे, वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आए। युजी ने मस्ती करते हुए अंपायर को कभी अपने घुटने से मारकर तंग किया तो कभी उन्हें मुक्का मारते कैमरे में कैद हुए। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को अब तक अपने स्पिन का जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन स्पिनर को ज्यादा फायदा नहीं देती है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्लान और प्लेइंग इलेवन में फिलहाल युजवेंद्र चहल फिट होते नज़र नहीं आ रहे हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका के पेस अटैक के खिलाफ संघर्ष करते नज़र आए। सूर्यकुमार कुमार यादव ने कठिन समय में 68 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके जिसकी वज़ह से टीम का स्कोर महज़ 133 रनों तक ही पहुंच सका। लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट चटकाए, वहीं वेन पार्नेल ने 3 विकेट अपने नाम दर्ज किये।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें