साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, सिकंदर रजा समेत 4 बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Thu, Jun 19 2025 19:52 IST
Image Source: AFP

Zimbabwe vs South Africa Test Series 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने गुरुवार (19 जून) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रिचर्ड नगारावा और बेन कुरेन चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज विक्टर न्याची को भी सामरिक कारणों से टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास के लिए खेलने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

कुरेन उंगली में चोट और नगारवा पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हुए हैं। कुरेन को यह चोट इस महीने की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के दौरान लगी थी। वहीं नगारवा पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे। 

इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज कुंडाई माटीगिमु और लेग स्पिनर लेगस्पिनर विन्सेंट मासेकसा को मौका मिला है। मासेकसा अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थे। वहीं ट्रेवर ग्वांडू की वापसी से गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलेगी, वह ग्रोइन में चोट के कारण बाहर थे। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में प्रिंस मसवाउरे और ताकुद्ज़वानाशे कैटानो को शामिल किया गया है। 

पहला टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से 10 जुलाई तक खेला जाएगा। दोनों मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, प्रिंस मास्वाउर, कुंडाई माटीगिमु, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें