10 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने रोहित के बाद किया था वनडे डेब्यू, लेकिन अब हो चुके हैं रिटायर
रोहित शर्मा इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर ये धाकड़ ओपनर सीमित ओवरों की भारतीय टीम का उप-कप्तान है। रोहित क्रिकेट इतिहास में तीन एकदिवसीय दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है, जबकि वह पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
रोहित ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत सबसे पहले वनडे फॉर्मैट खेलकर की थी। उन्होंने 23 जून, 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय पदार्पण किया था। उसके बाद से जुलाई 2021 तक, रोहित ने अब तक 227 एकदिवसीय मैचों में 48.96 की औसत से 9,000 से अधिक रन बना लिए हैं।
लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने रोहित के बाद भारत के लिए वनडे डेब्यू किया लेकिन वो अब संन्यास ले चुके हैं मगर रोहित शर्मा अभी भी भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से 10 क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे डेब्यू तो रोहित के बाद किया लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं।
1. प्रवीण कुमार - (वनडे डेब्यू- 18 नवंबर 2007)
2. युसूफ पठान- (वनडे डेब्यू- 10 जून 2008)
3. मनप्रीत गोनी- (वनडे डेब्यू- एशिया कप 2008)
4. प्रज्ञान ओझा- (वनडे डेब्यू- एशिया कप 2008)
5. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ- (वनडे डेब्यू- अगस्त 2008)
6. अभिषेक नायर- (वनडे डेब्यू- 2009)
7. सुदीप त्यागी- (वनडे डेब्यू- दिसंबर 2009)
8. विनय कुमार- (वनडे डेब्यू- मई 2010)
9. अशोक डिंडा- (वनडे डेब्यू- मई 2010)
10. नमन ओझा- (वनडे डेब्यू- जून 2010)