4 खिलाड़ी जो ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं

Updated: Sat, Mar 25 2023 05:26 IST
4 bowlers who can beat Dwayne Bravo as the leading wicket taker of IPL (Image Source: BCCI)

Most Wickets in IPL: ड्वेन ब्रावो ने कुछ महीने पहले आईपीएल से संन्यास लिया है। वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर काबिज है। ब्रावो ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा को पछाड़ा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रावो ने आईपीएल में 161 मैचों में 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 183 विकेट लिए। हालांकि उनका रिकॉर्ड निश्चित रूप से सुरक्षित नहीं है। यह रिकॉर्ड आईपीएल 2023 में टूट सकता हैं। तो  हम आपको उन चार गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ सकते हैं।

युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर एक ऐसा खिलाड़ी है जो अगले सीजन में ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। चहल ब्रावो को पछाड़ने से महज 16 विकेट दूर हैं। चहल ने अभी तक आईपीएल में 131 मैच खेले है और 7.61 के इकॉनमी रेट से 166 विकेट लिए है। उन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने 17 मैचों में 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 27 विकेट अपने नाम किये थे। अगर वो आगामी सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो वो ब्रावो को पछाड़ सकते हैं।


जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन गेंदबाजों में से एक हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो को पीछे कर सकते हैं। यह सही है कि जब भारत के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात आती है तो भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। हालांकि अनुभवी बुमराह अभी युवा हैं। 

उनके पास अभी भी कम से कम एक दशक का आईपीएल क्रिकेट बाकी है। जहां वह कुछ सीजन में ब्रावो के रिकॉर्ड को आसानी से पीछे छोड़ देंगे। वहीं बुमराह की निगाहें अपनी बढ़त को और बढ़ाने पर भी होंगी। बुमराह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 120 मैच खेले है और 7.4 के इकॉनमी रेट से 145 विकेट लिए है। बुमराह चोट के कारण इस आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। 


राशिद खान

जब से उन्होंने 2017 में आईपीएल की शुरुआत की, तब से अफगान स्पिनर ने प्रत्येक सीजन में 17 से ज्यादा विकेट अपने नाम किये है। हालांकि वह ब्रावो के रिकॉर्ड को तुरंत नहीं तोड़ सकते हैं। वह निश्चित रूप से लंबे समय तक इस लिस्ट में हावी होने के दावेदार हैं। खास बात यह है कि राशिद अभी महज 24 साल के हैं। 

अगर वह 39 साल के होने तक ब्रावो की तरह खेलते हैं, तो वह अभी 15 साल और खेल सकते हैं। ऐसे में अगर वो आईपीएल में अपने नाम 250 विकेट ले लेते हैं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। राशिद ने आईपीएल में अभी तक 92 मैच खेले है और 6.38 के इकॉनमी रेट से 112 विकेट लिए है। 


सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर अभी 34 साल के हैं। यह मानते हुए कि उनके पास आईपीएल के कम से कम दो से तीन साल बाकी हैं, वह निश्चित रूप से ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर होंगे। 2012, 2013 और 2014 में नारायण ने हर सीजन में 20 से ज्यादा विकेट लिए। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर अपने करियर के अंतिम कुछ वर्षों में इसी तरह की वापसी की उम्मीद करेंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अगर नारायण अपनी पुरानी फॉर्म को फिर से हासिल कर लेते हैं तो वह कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसलिए, नारायण भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो को हरा सकते हैं। नारायण के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 148 मैच खेले है और 6.63 के इकॉनमी रेट से 152 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें