IPL SPECIAL: 5 गेंदबाज़ जो आईपीएल 2023 में जीत सकते हैं पर्पल कैप, लिस्ट में शामिल 3 भारतीय
5 Players who can win purple cap: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। इस सीजन भी फैंस बड़े-बडे़ छक्के देखना चाहेंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप जीत सकते हैं। हमारी लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
30 वर्षीय दीपक चाहर पूरी तरह फिट हो चुके हैं और एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का यह स्टार गेंदबाज़ इस साल पर्पल कैप अपने नाम कर सकता है। चाहर, नई गेंद को लहराते हैं और वह उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जो अपनी टीम को शुरुआती ओवर में विकेट दिलवाने की काबिलियत रखते हैं। चाहर ने पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन आईपीएल में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है। साल 2019 में चाहर ने 22 विकेट झटके थे। इस साल वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
राजस्थान रॉयल्स के स्टार फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। पिछले साल पर्पल कैप चहल ने ही अपने नाम किया था। वह एक बार फिर यह कारनामा दोहरा सकते हैं। चहल मिडिल ओवर में गेंदबाज़ी करके अपनी टीम को ब्रेकथ्रू दिलवाते हैं। आईपीएल 2022 में चहल ने 17 मैचों में कुल 27 विकेट झटके थे। वह आईपीएल 2023 में भी सबसे सफल गेंदबाज़ बन सकते हैं।
वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
लंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। हसरंगा ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था, वह पर्पल कैप होल्डर चहल से महज 1 विकेट पीछे थे। उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट झटके थे। इस साल हसरंगा पिछले साल का अधूरा काम पूरा करना चाहेंगे और सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर सीजन के पर्पल कैप होल्डर बनना चाहेंगे। बता दें कि यह लंकाई खिलाड़ी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा है और अब तक आईपीएल में कुल 26 विकेट झटक चुका है।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
आईपीएल 16 में पर्पल कैप की रेस में एक ओर भारतीय स्पिनर सबसे आगे नज़र आ सकता है जिसका नाम है कुलदीप यादव। कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और वह अपनी टीम के मुख्य विकेट-टेकर गेंदबाज़ों में से एक हैं।
पिछले साल कुलदीप ने यह काम शानदार तरीके से किया था। उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। इस साल अगर दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करती है और कुलदीप को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह संभवत: पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं।
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
27 वर्षीय इंग्लिश गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नज़र आएंगे। यह खिलाड़ी पर्पल कैप का बड़ा दावेदार रहेगा। जोफ्रा पिछले साल चोटिल थे, जिस वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके लेकिन इस साल वह अपनी रफ्तार से कहर बरपाने को तैयार हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आर्चर ने आईपीएल में अब तक 35 मुकाबलों में कुल 46 विकेट झटके हैं। साल 2020 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। वह फटाफट फॉर्मेट के एक स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर आर्चर टेस्ट में 42, वनडे में 42 और टी20 में 18 विकेट चटका चुके हैं।