टीम इंडिया का WTC 2025-27 Cycle का पूरा शेड्यूल, 6 टीमों के खिलाफ खेलेगी 18 टेस्ट मैच
India Test Schedule WTC 2025-27 Cycle: भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का सफर चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, जिसमें पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता और कठिन विदेशी दौरों का मिश्रण है। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में दोबारा वहीं कद हासिल करना चाहेगी, जो पिछले कई सालों में रहा है।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं ऋषभ पंत उप-कप्तान हैं।
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें तीन सीरीज घर में खेलेगी और तीन विदेशी दौरे हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025
आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की शुरूआत इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी। 20 जून से मुकाबले हेंडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफोर्ड औऱ द ओवल में खेले जाएंगे। गिल की कप्तानी मे यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (अक्टूबर 2025)
भारतीय टीम अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 2 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। भारत के पास इस मैच में अहम पॉइंट्स हासिल करने का मौका होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (नवंबर-दिसंबर 2025)
वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा औऱ दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडयिम में होगा।
भारत का श्रीलंका दौरा (अगस्त 2026)
अगस्त 2026 में भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। यह भारत का दूसरा विदेशी दौरा होगा। परिचित परिस्थितियों के बावजूद श्रीलंका को मिलने वाले घरेलू लाभ को भारतीय टीम को ध्यान में रखना होगा।
भारत का न्यूजीलैंड दौरा ( अक्टूबर-नवंबर 2026)
2026 अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचें भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज भारत के विदेशी प्रदर्शन के लिए अहम है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2027
Also Read: LIVE Cricket Score
जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज न केवल पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार का बदला लेने के लिहाज के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में क्वालीफाई के लिए संभावित निर्णायक हो सकती है।