हरभजन सिंह के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी

Updated: Sat, Jul 03 2021 10:11 IST
Image Source: Google

हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक है। वो मैदान के अंदर और बाहर अपने साथी खिलाड़ियों में हौसला और जज्बा भरने के लिए और साथ ही मैदान पर एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए जाने जाते है।

एक नजर डालते है हरभजन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य व उनके करियर रिकॉर्ड पर :-

1) हरभजन सिंह के पहले कोच चरणजीत सिंह भज्जी को एक बल्लेबाज बनाने चाहते थे लेकिन उनके निधन के बाद दूसरे कोच दविंदर अरोड़ा ने टर्बनेटर को स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी।

2) हरभजन सिंह की पांच बहने है। साल 2000 में पिता के अचानक मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। उसके बाद साल 2001 में उन्होंने अपनी 3 बहनों की शादी करवाई।

3) हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई को हुआ है। इसलिए 3 उनका लकी नंबर है। इसलिए उन्होंने हर टीम की जर्सी पर 3 ही चुना है।

4) क्रिकेट में योगदान के लिए हरभजन को साल 2003 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद साल 2009 में उन्हें पद्म श्री भी दिया गया।

5) हरभजन सिंह को उनका निकनेम नाम "भज्जी" टीम के साथी खिलाड़ी नयन मोंगिया ने दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि नयन को हरभजन का पूरा नाम बोलने में परेशानी होती थी। साल 2009 में यह नाम इतना प्रसिद्ध हो गया कि उन्होंने इस नाम का अधिकार अपने नाम करवा लिया। अब भज्जी नाम से उन्होंने एक स्पोर्टिंग ब्रांड भी लॉन्च कर दिया है।

6) साल 2002 में पंजाब के तब मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद का प्रस्ताव दिया था। हालांकि भज्जी ने क्रिकेट को जारी रखने के लिए यह प्रस्ताव सम्मान सहित खारिज कर दिया। कारण यह था कि साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए थे जिसमें उनके नाम हैट्रिक भी शामिल था।

7) साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन सिंह द्वारा ली गई हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा पहली हैट्रिक थी।

8) हरभजन ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के 103 मैचों में कुल 417 विकेट चटकाए है। वो इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने, औ साथ में सबसे युवा भी।

9) साल 2008 में हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार 2 शतक जमाए। वो ऐसा करने वाले 8 वें नंबर के पहले बल्लेबाज बने।

10) हंसी-मजाक का शौक रखने वाले हरभजन सिंह फिल्मों में भी नजर आए है। उन्होंने साल 2004 में आई मुझसे शादी करोगी, साल 2013 में आई भज्जी इन प्रॉब्लम तथा 2015 में सेकंड हैंड हसबैंड में काम किया है।

हरभजन सिंह के करियर रिकॉर्ड

टेस्ट करियर - 103 मैच

बल्लेबाजी
रन - 2224, 50s - 9, 100s - 2, औसत - 18.22, स्ट्राइक रेट - 64.80, उच्चतम स्कोर - 115

गेंदबाजी
विकेट - 417, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी - 8/84, 5 विकेट - 25, 10 विकेट - 5, औसत - 32.46


वनडे करियर - 236 मैच

बल्लेबाजी

रन - 1237, औसत - 13.30, स्ट्राइक रेट - 81.06, उच्चतम स्कोर - 49
गेंदबाजी

विकेट - 269, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी - 5/31, 5 विकेट - 3, औसत - 33.35, इकॉनमी - 4.31


टी-20 करियर - 28 मैच

बल्लेबाजी

रन - 108, औसत - 13.50, स्ट्राइक रेट - 124.13, उच्चतम स्कोर - 21
गेंदबाजी

विकेट - 25, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी - 4/12, 4 विकेट - 1, औसत - 25.32, इकॉनमी - 6.20

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें