IPL 2022 Mega Auction: 5 खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी नजरें, टीमें लुटा सकती हैं जमकर पैसा

Updated: Fri, Feb 11 2022 10:46 IST
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन: 5 खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी नजरें,टीमें लुटा सकती हैं जमकर पैसा (Image Source: BCCI)

12 औऱ 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल 2022 की मेगा मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हुई है, जिसके चलते खाली स्लॉट की संख्या 217 हो गई है। ऑक्शन में 48 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं। 

ईशान किशन (बेस प्राइस: 2 करोड़)

विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज, विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) पर निश्चित तौर पर मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। 23 साल के किशन ने आईपीएल में अब तक खेले गए 61 मैचों में 136.33 की स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं। किशन ने मुंबई को आईपीएल 2022 में ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। उस सीजन में किशन ने 57.33 की औसत और 145.76 की शानदार स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे। हालांकि पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उनके बल्ले से सिर्फ 241 रन ही निकले। 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 के ऑक्शन में किशन को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवा किशन भविष्य में कप्तानी का विकल्प भी बन सकते हैं। 


डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस: 2 करोड़)

5449 रन,  तीन बार ऑरेंज कैप और एक बार अपनी कप्तानी में खिताब जिताने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं। बतौर विदेशी बल्लेबाज उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का कीर्तिमान भी उनके नाम ही है। 

साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2016 में खिताब भी जीता। उस सीजन में वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60.57 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जिताने में भी अहम रोल निभाया। 


श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस: 2 करोड़)

भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।  अय्यर ने 87 मैचों में 2375 रन बनाए हैं, साथ ही कप्तानी में भी कमाल किया है। अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2015 में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2018 में गौतम गंभीर की जगह अय्यर दिल्ली के कप्तान बने। जिसके बाद 2019 में सात साल बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची और फिर 2020 में फाइनल में जगह बनाई। 2019 और 2020 के सीजन में अय्यर ने क्रमश: 463 और 519 रन बनाए।

शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ अय्यर अच्छे कप्तान भी साबित हुए हैं, ऐसे में उन पर बड़ी बोली लगना तय है। खासकर उन टीमों द्वारा जिन्हें नए कप्तान की तलाश है। 


जेसन होल्डर (बेस प्राइस: 1.5 करोड़)

आईपीएल ऑक्शन के इतिहास पर नजर डालें तो टीमों ने ऑलराउंडर्स पर जमकर पैसा बरसाया है। पिछले सीजन साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ रुपये पाकर टूर्नामेंट के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को खरीदने के लिए टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। हाल ही उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से दिल जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में वह वेस्टइंडीज के लिए डबल हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में होल्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 16 विकेट चटकाने अलावा उनके बल्ले से 85 रन भी निकले थे। 


दीपक चाहर (बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी से पावरप्ले में विकेट निकालना और निचले क्रम में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। टीम इंडिया के खेलते हुए भी चाहर ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी की है। चाहर साल 2018 में चेन्नई की टीम के साथ जुड़े थे और लगातार चार सीजन शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चेन्नई दो बार चैंपियन बनी, जिमें चाहर ने अहम रोल निभाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें