RCB को अकेले दम पर हरा सकते हैं KKR के ये 3 खिलाड़ी, KKR को घर पर हराना नहीं होगा आसान

Updated: Thu, Apr 06 2023 14:23 IST
Cricket Image for RCB को अकेले दम पर हरा सकते हैं KKR के ये 3 खिलाड़ी, KKR को घर पर हराना नहीं होगा (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाना है। एक तरफ आरसीबी अपना पहला मैच शाही अंदाज़ में जीतकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़ कर चुकी है जबकि केकेआर अपना पहला मैच हारकर टूर्नामेंट में वापसी की राह तलाश रही है। ये बड़ा मैच केकेआर के घर पर यानि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है।

ऐसे में आरसीबी के लिए केक वॉक तो बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि केकेआर अपने घर पर मुकाबला खेल रही है ऐसे में वो आत्मविश्वास से भरपूर होंगे और ऐसे में नितिश राणा की अगुवाई वाली केकेआर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की नाक में दम कर सकती है। हम ऐसा केकेआर के उन तीन खिलाड़ियों को देखने के बाद कह रहे हैं जो अकेले दम पर आरसीबी से मैच छीन सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं।

1. आंद्रे रसल

केकेआर की सबसे बड़ी ताकत हैं उनके धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल, जिन्होंने मौजूदा सीजन के पहले मैच में ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी दिखा दी थी अगर वो आउट ना होते तो शायद केकेआर पिछला मैच जीत भी जाता लेकिन जो लय रसल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दिखाई थी अगर वो उसी लय में खेले तो वो आरसीबी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होंगे क्योंकि रसल बल्ले और गेंद दोनों से मैच जितवाने का माद्दा रखते हैं ऐसे में आरसीबी को उनसे बचना जरूरी होगा।

2. सुनील नारायण

सुनील नारायण एक ऐसा नाम जिसे आप पिछले काफी समय से सुनते आ रहे हैं और खासकर आईपीएल में तो वो केकेआर के लिए बेशकीमती प्लेयर रहे हैं। नारायण गेंद से तो महत्वपूर्ण चार ओवर डालते ही हैं लेकिन बल्ले से जो वो छोटी-छोटी और तेजतर्रार पारियां खेलते हैं वो विपक्षी टीमों से मैच छीन ले जाती हैं ऐसे में आरसीबी को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी से भी बचकर रहना होगा।

3. रिंकू सिंह

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आरसीबी को जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा सतर्क रहना होगा वो हैं रिंकू सिंह, एक बार के लिए आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी कि रिंकू आरसीबी के लिए खतरा कैसे हो सकते हैं। अगर आपके मन में भी रिंकू को लेकर कोई सवाल है तो हम आपको आईपीएल 2022 सीजन की यादों में लेकर जाना चाहेंगे जहां रिंकू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था। पिछले कई सीजन तो केकेआर ने उन्हें बेंच पर बिठाए रखा लेकिन जब पिछले सीजन में उन्हें लगातार मौके दिए गए तो उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आई और उन्होंने केकेआर के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली और दिखाया कि वो केकेआर के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में बेशक रिंकू का बल्ला नहीं चला लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आरसीबी उन्हें हल्के में ले। अगर आरसीबी ने ऐसी गलती की तो शायद उन्हें मैच गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें