वर्ल्ड कप रिकॉर्ड - सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स

Updated: Sat, May 18 2019 13:39 IST
Cricketers with most catches in World Cup (Image - Cricketnmore)

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों व गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स का भी अहम योगदान होता है। वर्ल्ड कप में ऐसे कई मैच हुए है जिसमें फील्डर्स ने मैदान पर फुर्ती दिखाते हुए मैच का रुख पलटा है। ऐसे में आइये आज जानते वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम।

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम सबसे ऊपर है। पोंटिंग ने 46 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 28 कैच पकड़े है।

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में 38 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 18 कैच पकड़े है।

क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर क्रिस कैर्न्स इस लिस्ट में तीसे नंबर पर हैं। उन्होंने 28 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 16 कैच पकड़े है।

 

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 16 कैच पकड़ने का कारनामा किया है।

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 34 मैच खेलते हुए 16 कैच पकड़ने का कारनामा किया है। 

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड - सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज


Saurabh

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें