आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Mon, May 13 2019 15:18 IST
© BCCI

मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। इस सीजन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। आइए जानते हैं आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज।

1. इमरान ताहिर

चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इसी कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया। ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा। ताहिर ने इस सीजन 431 रन खर्च किए। 

2. कागिसो रबाडा

दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा रहे जिन्होंने 12 मैचों में 368 रन देकर कुल 25 विकेट अपने नाम किए। रबाडा को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा और इसी कारण तीन मैच नहीं खेल पाए। यहां ताहिर को हमवतन रबाडा को पीछे करने का मौका मिला। ताहिर ने फाइनल में भी दो विकेट लिए। रबाडा का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा। 

 

3. दीपर चाहर

तीसरे स्थान पर चेन्नई के ही दीपक चाहर रहे। फाइनल में तीन विकेट लेने वाले चाहर ने इस सीजन 17 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए। 

4. श्रेयस गोपाल

राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर हैं। गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए।

5.खलील अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद पांचवें नंबर पर हैं। खलील ने इस सीजन सिर्फ 9 मैच खेले और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट अपने खात में डाले। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें