आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Updated: Mon, Apr 01 2019 10:26 IST
© IANS

आईपीएल में हर साल कुछ टीमें नए युवाओं को परखती है। ऐसे कई घरेलू युवा खिलाड़ी है जिनको बहुत कम उम्र में आईपीएल खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप5 खिलाड़ियों के नाम।

1. प्रयास रे बर्मन

वेस्ट  बंगाल में जन्मे प्रयास रे बर्मन ने 16 साल 157 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से डेब्यू किया। वो आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बनें। लेग ब्रेक करने वाले बर्मन को इस साल बैंगलोर की टीम ने 1.5 करोड़ में खरीदा।

2. मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने साल 2018 में हुए किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मुजीब तब केवल 17 साल और 11 दिन के थे।

3. सरफराज खान

सरफराज खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से साल 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब सरफराज की उम्र केवल 17 साल 177 दिनों की थी और आरसीबी ने उन्हें महज 50 लाख रुपये में खरीदा था।

4. प्रदीप सांगवान

दिल्ली डेयरडेविल्स के तरफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रदीप सांगवान ने महज 17 साल 179 दिन की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बने।

5. वॉशिंगटन सुंदर

लंबे कद के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से अपना आईपीएल डेब्यू किया। वॉशिंगटन तब केवल 17 साल और 199 दिन की उम्र के थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें