क्या कभी नहीं टूटेंगे लारा, सचिन और कैलिस के ये रिकॉर्ड ?

Updated: Wed, Jun 09 2021 09:23 IST
Cricket Image for क्या कभी नहीं टूटेंगे लारा, सचिन और कैलिस के ये रिकॉर्ड ? (Image Source: Google)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते भी हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि कई ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए किसी चमत्कार को अंजाम देने के बराबर होगा। तो आइए देखते हैं कि वो तीन रिकॉर्ड कौन से हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रिटायर होने से पहले कई ऐसे रिकॉर्ड बना कर गए हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है। तेंदुलकर ने 1989 में पदार्पण से लेकर 2013 में संन्यास लेने के दौरान कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे। तीनों प्रारुपों में तेंदुलकर के नाम 34357 रन हैं, जिसमें टेस्ट में 15921 और एकदिवसीय मैचों में 18426 शामिल हैं।

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने हुए हैं, जो 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं और हो सकता है कि वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी ही रहें क्योंकि बाकी खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड से अभी कोसो दूर हैं।

जैक कैलिस

45 वर्षीय जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, जैक कैलिस ने तीन प्रारूपों में 25534 रन बनाए और 577 विकेट भी झटके। इतिहास में किसी अन्य ऑलराउंडर ने इतने लंबे समय तक नहीं खेला और आंकड़े कैलिस के आसपास भी नहीं रहे।

इसलिए, कैलिस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के उन हीरों में से एक हैं जो सदियों में एक बार आता है और अफ्रीकी टीम आज भी कैलिस की कमी को महसूस कर रही है लेकिन सच यही है कि जो रिकॉर्ड कैलिस बनाकर चले गए वो किसी और क्रिकेटर के लिए कर पाना लगभग असंभव होगा।

ब्रायन लारा

अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे करना आज भी क्रिकेटर्स के लिए एक सपना है। उस मैच में ब्रायन लारा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में पहला चौगुना शतक बनाकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज ने 202 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद 751 रनों पर अपनी पारी की घोषणा की, जिसमें लारा 582 गेंदों पर 400 रन बनाकर नाबाद रहे।

लारा का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और अब तक कोई भी खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या लारा का ये रिकॉर्ड कभी टूटेगा भी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें