कुंबले को 10 विकेट दिलाने में वसीम अकरम का रहा था अहम किरदार,किया था ऐसा दिल जीतने वाला काम !

Updated: Fri, Feb 07 2020 16:42 IST
twitter

7 फरवरी। साल 1999 को आजके ही दिन अनिल कुंबले ने इतिहास रचते हुए टेस्ट मैच की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था। अनिल कुंबले ने फिरोजशाह कोटला दिल्ली के मैदान पर खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरी पारी में पाकिस्तान के 10 बल्लेबाज को आउट कर टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़ा इतिहास रच दिया था ।

अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 74 रन देकर 10 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बने। कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था। 

अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेकर इतिहास जरूर लिखा लेकिन उनके 10 विकेट लेने के पीछे पाकिस्तान के वसीम अकरम का अहम हाथ रहा। हुआ ये कि जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे तो वकार यूनिस आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

वकार यूनिस के साथ वसीम अकरम भी मौजूद थे। ऐसे में वकार युनिस ने अपने साथ बल्लेबाजी कर रहे वसीम अकरम को कहा कि क्यों ना आखिरी विकेट के तौर पर हम रन आउट हो जाते हैं जिससे कुंबले इस ऐतिहासिक मुकाम को नहीं पा सकेंगे। 
वकार युनिस के इस बात को वसीम अकरम ने सीधे से नकार दिया और कहा कि किस्मत यदि कुंबले के साथ है तो हम इसमें हम दखलअंदाजी नहीं कर सकते।

फिर पाकिस्तानी पारी के 61वें ओवर में कुंबले ने कमाल किया औऱ वसीम अकरम को आउट कर परफेक्ट 10 लेने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें