LIVE Updates, दूसरा टी-20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
-
Vishal Bhagat2019-02-27 17:41:40 - LAST UPDATED : Wed 27, 2019 05:48 0thIST
27 फरवरी। भारत आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी… Read More
Key Events
Scorecard
- दूसरा टी20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (स्कोरकार्ड)
- दूसरा टी-20: रोमांचक मैच में ग्लैन मैक्सवेल के प्रहार से पस्त हुआ भारत, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार
- LIVE Updates, दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पर 9 रनों की दरकार
- LIVE Updates, दूसरा टी-20: ग्लैन मेक्सवेल का धमाकेदार शतक
- LIVE Updates, दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंद पर 14 रनों की दरकार
दूसरा टी20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (स्कोरकार्ड)
भारत - 190/4 (20)
लोकेश राहुल - 47 (26), शिखर धवन - 14 (24), विराट कोहली - 72* (38), ऋषभ पंत - 1 (6), एमएसधोनी - 40 (23), दिनेश कार्तिक - 8 (3)
जेसन बेहरनडोर्फ़ -1/17, रिचर्डसन - 0/45, नाथन कूल्टर-नाइल - 1/33, पैट कमिन्स - 1/40, एडम जम्पा - 0/23, डार्सी शॉर्ट - 1/29
ऑस्ट्रेलिया - 194/3 (19.4)
डार्सी शॉर्ट - 40 (28), मार्कस स्टोइनिस - 7 (11), आ रोनफ़िंच - 8 (7), ग्लेन मैक्सवेल - 113 (55), पीटर हैंड्सकॉम्ब - 20 (18)
विजय शंकर - 2/38, जसप्रीत बुमराह - 0/30, सिद्धार्थ कौल - 1/45, युज़वेंद्र चहल - 0/47, क्रुणाल पांड्या - 0/33
दूसरा टी-20: रोमांचक मैच में ग्लैन मैक्सवेल के प्रहार से पस्त हुआ भारत, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार
रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
ग्लैन मैक्सवेल ने कमाल की पारी खेली और नाबाद 113 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से भारत को पराजित कर सीरीज पर 2- 0 से कब्जा जमा किया।
LIVE Updates, दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पर 9 रनों की दरकार
LIVE Updates, दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पर 9 रनों की दरकार स्कोरकार्ड
LIVE Updates, दूसरा टी-20: ग्लैन मेक्सवेल का धमाकेदार शतक
ग्लैन मेक्सवेल का धमाकेदार शतक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 गेंद पर 13 रनों की दरकार। स्कोरकार्ड
LIVE Updates, दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंद पर 14 रनों की दरकार
27 फरवरी। दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंद पर 14 रनों की दरकार, ग्लैन मेक्सवेल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
27 फरवरी। भारत आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। स्कोरकार्ड
पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी।
भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा।
टीम (सम्भावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 26 Nov 2024 04:51